17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रफीगंज के सिमवां में चली गोली, महिला जख्मी

औरंगाबाद न्यूज : झगड़ा होने पर बीच-बचाव करने पहुंची थी महिला

प्रतिनिधि, रफीगंज.

रफीगंज प्रखंड के सिमवां गांव में गुरुवार की रात्रि गोली चली. गोली लगने से एक महिला जख्मी हो

औरंगाबाद न्यूज : झगड़ा होने पर बीच-बचाव करने पहुंची थी महिला

प्रतिनिधि, रफीगंज.

रफीगंज प्रखंड के सिमवां गांव में गुरुवार की रात्रि गोली चली. गोली लगने से एक महिला जख्मी हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया. जख्मी महिला की पहचान गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के बांकेबाजार निवासी पवन पासवान की पत्नी रिंकी देवी के रूप में हुई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की देर रात इलाज के दौरान घायल रिंकी देवी ने बताया कि छह अप्रैल को वह अपने मायके सिमवां गांव स्थित भाई रामू पासवान के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आयी थी. भाई रामू पासवान के गांव के ही विनय महतो के पुत्र सोनू महतो के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार की रात्रि सोनू महतो फोन कर उसके भाई को घर से बाहर निकलने के लिए बोला. जब उसका भाई घर से बाहर निकला, तो सोनू महतो व इसके साथ करीब 10 की संख्या में रहे लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उसका भाई जमीन पर गिर गया और उसे सोनू महतो गोली मारने का प्रयास करने लगा. जब वह बीच-बचाव करने गयी, तो उसके बाएं पैर पर गोली लग गयी. वहीं, प्राथमिक उपचार कर रहे डॉ सुबोध कुमार ने बताया कि जख्मी महिला को गोली लगी है. प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है.

क्या कहते हैं थानेदार

इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि, जख्मी महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस अपने स्तर से आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel