9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ ने चोर को पकड़ा

रुकने के बजाय वह दौड़कर भगाने का प्रयास करने लगा,

लखीसराय. किऊल-मोकामा रेलखंड के रामपुर डुमरा स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा आपराधिक गतिविधि रोकथाम एवं निगरानी किया जा रहा था, निगरानी के दौरान डाउन की गाड़ी संख्या 03210 के पीएफ नंबर दो पर आने के बाद एक लड़का को तेजी से पश्चिम दिशा की ओर भागते हुए देखा गया. जिस पर संदेह होने पर आरपीएफ के द्वारा उक्त लड़के को रोकने के लिए बोला गया, तो रुकने के बजाय वह दौड़कर भगाने का प्रयास करने लगा, लेकिन मौके पर ही निगरानी कर रहे बल सदस्यों आरपीएफ किऊल पोस्ट के उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक लालजीत सिंह, आरक्षी शिव शंकर कुमार, आरक्षी पप्पू कुमार, आरक्षी निवास कुमार पांडेय द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गये युवक से पूछताछ करने पर उसकी पहचान भागलपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जमुनी मोड़ निवासी स्व. मनोज मंडल के पुत्र सौरभ उर्फ गुड्डू के रूप में की गयी. उसके तेजी से भागने के संबंध में पूछे जाने पर उसने संकुचित होकर बताया कि वह मोबाइल चोरी करके भाग रहा था. जिसके बाद मौके पर ही नियमानुसार जामा तलाशी/सह जब्ती सूची बनाकर बरामद एक अदद रेडमी का स्क्रीन टच मोबाइल को जब्त किया गया तथा उसे गिरफ्तार किया गया. बरामद जब्त मोबाइल व गिरफ्तार अभियुक्त को साथ लेकर हाथीदह रेल थाना को लिखित शिकायत पत्र के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया. ———————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel