बक्सर
. दानापुर मंडल के रघुनाथपुर व टुड़ीगंज स्टेशन के बीच रविवार को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों और आम नागरिकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को ट्रेनों पर पत्थरबाजी एवं एसीपी अर्थात आकस्मिक चेन पुलिंग जैसी घटनाओं के नुकसान से अवगत कराया गया. अभियान के तहत रघुनाथपुर–टुड़िगंज रेलखंड के बीच खेल रहे युवकों से बातचीत कर उन्हें पत्थर न चलाने की नसीहत दी गयी. साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों को भी यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई. आरपीएफ बक्सर पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान बताया गया कि ट्रेनों पर पत्थर चलाने से न सिर्फ यात्रियों की जान खतरे में पड़ती है, बल्कि रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान होता है, जबकि पकड़े जाने पर आरोपियों को जेल भी जाना पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

