ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में आयोजित अंतरराज्यीय डॉ एपीजे अब्दुल कलाम फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन चार का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा,तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य जोसीमा खाखा , विधायक प्रतिनिधि समी आलम,झामुमो जिला अध्यक्ष जेएमएम अनिल कंडुना,नगर परिषद अध्यक्ष बिरमितरापुर सदीप मिश्रा, प्रमुख विपिन पंकज मिंज, बीडीओ नूतन मिंज, अंचलाधिकारी कमलेश उंराव, एसडीपीओ बैजु उरांव, थाना प्रभारी रमेश कुमार झा,सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, विधायक प्रतिनिधि पाकेटाड अख्तर खान, मोहम्मद कारु,रावेल लकड़ा, हाजी मुमताज आलम, खेल कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद कयूम उपस्थित थे. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच की शुरूआत की. फाइनल मैच कमांडो ब्रदर्स रांची एवं उमेश ब्रदर्स राउरकेला के बीच खेला गया. संघर्षपूर्ण मुकाबले में राउरकेला की टीम ने रांची की टीम को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को दो लाख एक हजार एक सौ ग्यारह रुपये व ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम को एक लाख एकतीस हजार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. निर्णायक की भूमिका विक्रम उरांव, छोटु मुंडा, राजेंद्र कच्छप, विराज उरांव ने निभायी. खेल युवाओं को सही दिशा दिखाता है: विक्सल कोंगाड़ी मौके पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा खेल हमारे समाज को जोड़ता है. युवाओं को सही दिशा दिखाता है और अनुशासन सिखाता है. आज का मैच खिलाड़ियों की मेहनत और जज़्बे का प्रतीक है. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महान व्यक्तित्व के नाम पर टूर्नामेंट होना युवाओं के लिए प्रेरणा है. खिलाड़ियों को बेहतर मैदान और संसाधन मिले: भूषण बाड़ा सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि सिमडेगा की धरती हॉकी और फुटबॉल की पहचान रखती है. यहां के खिलाड़ी राज्य ही नहीं, देश का नाम रोशन कर रहे हैं. हम सभी का कर्तव्य है कि उन्हें बेहतर मैदान, संसाधन और प्रोत्साहन दे. खेल से भाईचारा और एकता मजबूत होती है. मैं आयोजन समिति को धन्यवाद देता हूं कि इतने बड़े स्तर पर टूर्नामेंट कराया. खेल को करियर के रूप में भी बढ़ावा देने की जरूरत: सुदीप गुड़िया तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि खेल केवल जीत-हार का नाम नहीं, बल्कि यह युवाओं को नशा और बुरी आदतों से दूर ले जाकर समाज को मजबूत बनाता है. आज के मैच ने साबित कर दिया कि हमारे गांवों में अपार प्रतिभाएं हैं. हमें खेलों को सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि करियर के रूप में भी बढ़ावा देना चाहिए. सरकार और हम सब मिलकर खिलाड़ियों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

