16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: राउरकेला एयरपोर्ट से बिना कारण बताये विमान सेवा रद्द करने पर यात्रियों में रोष

Rourkela News: राउरकेला एयरपोर्ट से एफआइएच पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शुरू हुई एलायंस एयर की विमान सेवा शहर के यात्रियों के लिए जी का जंजाल बनती जा

Rourkela News: राउरकेला एयरपोर्ट से एफआइएच पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शुरू हुई एलायंस एयर की विमान सेवा शहर के यात्रियों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही है. यहां से भुवनेश्वर व कोलकाता के बीच विमान संचालन की अनुमति उक्त कंपनी को मिली है. लेकिन आये दिन बिना उचित कारण बताये यहां से फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों में आक्रोश देखा जा रहा है. राउरकेला एयरपोर्ट से भुवनेश्वर व कोलकाता जाने के लिए शनिवार को पहुंचे यात्रियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. जिन लोगों को जरूरी काम था वे या तो सड़क मार्ग, या फिर झारसुगुड़ा जाकर वहां से अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.

60 यात्रियों ने भुवनेश्वर व कोलकाता जाने के लिए कटाया था टिकट

शनिवार को एलायंस के विमान को कोलकाता से रवाना होकर राउरकेला पहुंचना था. राउरकेला से भुवनेश्वर जाने के बाद वहां से वापस राउरकेला आना था. इसके बाद यहां से कोलकाता के लिए उड़ान भरी जानी थी. राउरकेला से भुवनेश्वर और कोलकाता जाने के लिए 60 से अधिक लोगों ने टिकट बुक कराया था. लेकिन विमान दोपहर 12:30 बजे नहीं आया. यात्रियों को संदेश मिला कि फ्लाइट दोपहर 2:30 बजे आयेगी. यात्रियों के तीन घंटे तक इंतजार करने के बाद कोलकाता और भुवनेश्वर की उड़ानें रद्द होने की सूचना दी गयी. ऐन वक्त पर ऐसी सूचना मिलने के बाद यात्री एयरपोर्ट पर चिल्लाने लगे. उनकी किसी ने नहीं सुनी. अंततः यात्रियों को अपने घरों को लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा.

राउरकेला हवाई अड्डा से नियमित विमान सेवा की लंबे समय से हो रही है मांग

राउरकेला हवाई अड्डा से नियमित विमान सेवा की समस्या के स्थायी समाधान के लिए विपक्षी दल और विभिन्न संगठन अभियान चला रहे हैं. सत्तारूढ़ दल विमानन प्राधिकरण को कई पत्र लिख चुका है. लेकिन हमेशा की तरह एलायंस एयर ने शनिवार को फिर निराश किया. कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को बड़े अस्पतालों और अन्य जरूरी काम के लिए जाना था. लेकिन फ्लाइट कैंसल से होने से वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा है. गौरतलब है कि न सिर्फ शनिवार, बल्कि इस महीने की शुरुआत में भी बार-बार उड़ान रद्द होने के कारण रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने एयर एयरलाइंस के सीइओ को पत्र लिखा था. हाल ही में राज्य की पर्यटन सचिव उषा पाढ़ी ने हवाई अड्डे के विस्तार के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखा है. सुंदरगढ़ के सांसद और केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने राउरकेला हवाईअड्डे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन माझी से बातचीत की है. लेकिन दैनिक हवाई सेवा की समस्या का समाधान नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel