छपरा. शहर में पार्किंग स्पेस विकसित करने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस प्रयास नहीं हो रहा है. ऐसे में लोग मजबूरी में सड़क किनारे ही अपने वाहन खड़े कर रहे हैं. साहेबगंज, नगरपालिका चौक, योगिनियां कोठी रोड, श्री नंदनपथ, सलेमपुर, सरकारी बाजार, पंकज सिनेमा रोड, डाक बंगला रोड, दारोगा राय चौक, भगवान बाजार, गुदरी और काशी बाजार जैसे प्रमुख इलाकों में एक भी निर्धारित पार्किंग स्थान उपलब्ध नहीं है. इस वजह से लोग दोपहिया और चारपहिया वाहन जहां-तहां खड़ा कर दे रहे हैं, जिससे जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है. दारोगा राय चौक से भगवान बाजार, थाना चौक से साहेबगंज चौक और नगरपालिका चौक से समाहरणालय रोड के बीच कई जगहों पर अवैध पार्किंग स्टैंड भी बन गये हैं. यहां वाहन सड़क पर ही बेतरतीब तरीके से खड़े किये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम और प्रशासन को जल्द ही पार्किंग की उचित व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि शहर को जाम की समस्या से राहत मिल सके.
सरकारी कार्यालय भी बने पार्किंग स्टैंड
पार्किंग स्पेस के अभाव में लोग सरकारी कार्यालय के परिसर में अपनी गाड़ी पार्क कर रहे हैं. आये दिन यातायात पुलिस द्वारा शहर में अभियान चलाकर सड़क किनारे खड़ी बाइक को क्रेन के माध्यम से उठाकर थाने लाया जाता है और इनका चालान भी कटता है. इस डर से लोग वाहनों को सरकारी कार्यालय के परिसर में लगा रहे हैं. समाहरणालय परिसर, एसडीओ कार्यालय परिसर, प्रधान डाकघर कैंपस आदि अब वाहन स्टैंड में तब्दील हो चुका है. यहां सुबह नौ बजे से ही सैकड़ों की संख्या में छोटी बड़ी गाड़ियां पार्क की जा रही हैं.
नगर निगम अबतक चिह्नित नहीं कर पाया जगह
पिछले तीन-चार सालों में नगर निगम की बोर्ड की हुई बैठकों के दौरान शहर में जगह चिह्नित कर वाहन पार्किंग जोन डेवलप किये जाने की चर्चा हुई. हाल ही में हुई बोर्ड की बैठक में तो शहर में मल्टी स्टोरेज पार्किंग कॉम्प्लेक्स बनाये जाने पर सहमति भी बनी, लेकिन जगह के अभाव में अब तक इसका निर्माण शुरू नहीं हो सका है. डिप्टी मेयर रागिनी देवी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शहर में चार मंजिला पार्किंग जोन बनाये जाने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखा गया है. जगह के अभाव में अभी इस पर कार्य नहीं हो रहा है. जगह चिन्हित होते ही पार्किंग जोन का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

