डी-19 रनिंग कर्मचारियों का आंदोलन 7वें दिन भी जारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल रनिंग कर्मचारियों का आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, धरना समाप्त नहीं होगा.एक्शन कमेटी के निर्णय के तहत 9 जनवरी को अपनी मांगों को लेकर हाजीपुर स्थित महाप्रबंधक कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन करेंगे. एआइयूटीयूसी ने भी इस आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया. राज्य अध्यक्ष कामरेड नरेश राम व शत्रुघ्न महतो ने रेल प्रशासन की कथित मनमानी व भेदभावपूर्ण रवैये की तीखी आलोचना की. रमेंद्र कुमार के संचालन में हुई सभा को पिनाकी नंदन, शिव व आनंद मोहन सिंह समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

