मुजफ्फरपुर.
देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों में 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा. यह दिवस राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा को मजबूत करने के प्रति समर्पण को दर्शाता है. इस अवसर पर, सभी शिक्षण संस्थानों को दो प्रमुख कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें संस्थानों के कर्मचारियों व छात्रों द्वारा देश की एकता बनाए रखने की शपथ ली जायेगी. पूरे देश में राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने के लिए समाज के सभी वर्गों को शामिल करते हुए उचित स्थानों पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन हाेगा. यह पहल देश की अंतर्निहित शक्ति व लचीलेपन की पुष्टि करेगी, जिससे राष्ट्र वास्तविक और संभावित खतरों का सामना करने के लिए तैयार रहे. संस्थानों को आयोजित कार्यक्रमों की तस्वीरें – वीडियो यूजीसी के यूएएमपी पोर्टल पर साझा करने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

