9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऋत्विज समाज ट्रस्ट ने 12 मेधावी विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति

ऋत्विज समाज ट्रस्ट ने 12 मेधावी विद्यार्थियों को दी छात्रवृत्ति

मेदिनीनगर ़ रविवार को ऋत्विज परिवार ने शहर के बाईपास रोड स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय के समीप आरएन फूड प्वाइंट में कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति राशि दिया गया. मुख्य अतिथि कोबरा बटालियन खूंटी के द्वितीय कमान अधिकारी हेमंत पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि गढ़वा के एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने छात्रवृति वितरण किया. समारोह में ऋत्विज समाज ट्रस्ट ने छात्रों को लक्ष्मण शुक्ला मेमोरियल छात्रवृत्ति योजना एवं छात्राओं को शिवकुमारी देवी मेमोरियल छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया. मुख्य संरक्षक डॉ अरुण शुक्ला ने ऋत्विज परिवार के उद्वेश्य व कार्यों पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि कोबरा बटालियन खूंटी के द्वितीय कमान अधिकारी हेमंत पांडेय ने कहा कि बदलते परिवेश में समाज के लोगों को कई समस्याओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में अपने पूर्वजों के धरोहर को आधार बनाकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. युवाओं को चाहिए कि वेद शास्त्रों के अनुरूप संस्कार ग्रहण करते हुए समाज हित में काम करें. विशिष्ट अतिथि गढ़वा के एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने छात्र छात्राओं को उत्साहित किया और उच्च शिक्षा में सहयोग के लिए संस्था के इस कल्याणकारी कार्यों की सराहना किया. उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ मिलकर काम करने से ही समाज का भला होगा. संस्था के सचिव मणिकांत उपाध्याय ने ऋत्विजा परिवार के कार्यों व सामाजिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. समारोह में ऋत्विज समाज ट्रस्ट के द्वारा मेडिकल, इंजीनियरिंग,मैनेजमेट सहित अन्य उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए 12 बच्चों को छात्रवृत्ति राशि का चेक प्रदान किया. इस दौरान विद्यार्थी ज्योति,आस्था, अंशिका तिवारी,इच्छा रानी,प्रिंस तिवारी,जुली, वैभव पांडेय,हर्ष शुक्ला,सौरभ चौबे,हरिओम पांडेय,अमन दुबे,सौरभ दुबे को छात्रवृत्ति का लाभ दिया गया. समारोह की अध्यक्षता रजनीकांत पांडेय, संचालन राजीव रंजन पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन संतोष शुक्ला ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel