बैरिया. थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत के निमिया टोला गांव में 4 सितंबर के शाम एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान बगही रतनपुर के निमिया टोला निवासी मक्खन शाह के 40 वर्षीय पुत्र विलास साह के रूप में हुई है. अगल-बगल के लोगों ने इस घटना के बारे में 112 पर सूचित किया. सूचना के बाद पुलिस के 112 टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर देर रात्रि करीब 10 बजे पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. पति और पत्नी एक दूसरे से लगभग आठ वर्षों से अलग अलग रहते थे. मृतक की पत्नी ने अपने पट्टीदारों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृत व्यक्ति की पत्नी सीमा देवी जो रक्सौल में रहकर मेड का काम करती है और विलास सिवान मेरा का रिक्शा चलाने का काम करता था, जो लगभग दो-चार दिनों से अपने घर आया था. इसकी मौत की सूचना पाकर सीमा देवी बगही निमिया टोला गांव पहुंची और अपने पट्टीदारों पर हत्या करने का आरोप लगने लगी. हालांकि मृत विलास साह के हाथ पर कटे हुए का निशान है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि यह व्यक्ति दो-तीन दिन से भूखा था और इसको बुखार भी लग रही थी. प्रथम दृष्टा व्यक्ति तबीयत खराब होने के कारण मौत हुई है. विशेष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. उन्होंने बताया की परिजनों की तरफ से अभी आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

