11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:मटका तोड़ प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

शहर के चीनी मिल परिसर में गणपति पूजा समिति की ओर से सोमवार को मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Samastipur News:समस्तीपुर: शहर के चीनी मिल परिसर में गणपति पूजा समिति की ओर से सोमवार को मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. शहर के पासवान चौक मुहल्ला, चीनी मिल चौक मुहल्ला सहित आसपास के अन्य मुहल्ला से आए प्रतिभागियों की अपनी अलग-अलग टीम थी. सभी ने बारी-बारी से इस प्रतियोगिता में शामिल हुए. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह नजर आया. गणपत्ति बप्पा मोरया के जयघोष गूंज रहा था. पूजा समिति के द्वारा मटका तोड़ प्रतियोगिता में सफल रहे विजेता टीम पासवान चौक मोहल्ला को उपहार स्वरुप में रेंजर साइकल प्रदान किया गया.

– गणपति पूजा समिति की ओर से शहर के चीनी मिल परिसर में मटका तोड़ प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता व उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत

वहीं उपविजेता टीम को भी पुरस्कृत कर हौसला बढाया. इससे पूर्व पूजा समिति सह अपोलो डेंटल एवं मार्क हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर ज्ञानेंन्द्र और लोजपा नेता नीरज भारद्वाज ने संयुक्त रुप से फीता काटकर मटका फोड़ प्रतियोगिता का उद्धाटन किया. डाक्टर ज्ञानेंन्द्र ने बताया कि 15 साल पहले उनकी मा स्वर्गिय रामकुमारी देवी ने दलित बस्ती में बच्चों के साथ गणपति पूजा की शुरुआत की. जिसके बाद हर साल यहां गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर गणेश उत्सव मनाया जाता है. मौके पर रॉबिन कुमार, सतीश कुमार, उज्ज्वलन कुमार, मनीष, गाेविंद, आयुष, चुनमुन, अजय, सुरज, धर्मवीर, दीपक, सतीश, संजीत, आदित्य, गोलू, बिट्टू सक्रिय रुप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel