20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों के सम्मान से संस्कार और आध्यात्मिक चेतना का होगा विकास

जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों व शिक्षकों के द्वारा सर्वप्रथम देशरत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित करने के साथ ही केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया.

जिले में जगह-जगह शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम

शिक्षकों व विद्यार्थियों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया श्रद्धा निवेदित

लखीसराय. जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों व शिक्षकों के द्वारा सर्वप्रथम देशरत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित करने के साथ ही केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया. वहीं विद्यार्थियों के द्वारा मौके पर अपने-अपने शिक्षकों को उपहार भी प्रदान कर उनके प्रति श्रद्धाभाव प्रकट किया गया. इसी क्रम में शहर के पुरानी बाजार स्थित प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया. मौके पर विद्यालय के निदेशक रंजन कुमार और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं केक काटे. इस दौरान निदेशक श्री कुमार ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में आने वाले सभी शिक्षकों का जीवनपर्यंत सम्मान करें. शिक्षकों के सम्मान से संस्कार और आध्यात्मिक चेतना का विकास होगा. मां हमारी पहली गुरु होती है. विद्यालय में शिक्षक हमारे ज्ञान चक्षु को खोलते हैं. उनके परिश्रम और आशीर्वाद का ही परिणाम होता है कि कोई अबोध बालक महामानव बन पाता है. इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों को पौधा भेंट किया गया तथा बच्चों के बीच केक और टॉफी का वितरण किया गया. मौके पर प्रज्ञा विकास वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष शर्मिला देवी, ऑफिस इंचार्ज मयंक कुमार, समन्वयक बलबीर कुमार, ऑफिस इंचार्ज श्वेता सिंह, नीतिका शिवांगी, योग शिक्षक जितेंद्र कुमार, शिक्षक रामप्रवेश सिंह, नरेंद्र प्रसाद सिंह, हरिशंकर पांडेय, सुजीत कुमार, शैलेंद्र कुमार सुमन, मुकेश कुमार, रितेश कुमार, राजेश कुमार, सुदर्शन कुमार, शिक्षिका निरमा कुमारी, सरिता कुमारी, सीमा कुमारी, सिंधु कुमारी, ममता कुमारी, सोनी कुमारी, प्रीतम आनंद, वंदना कुमारी, ममता पांडेय, विभा कुमारी, प्रीति कुमारी, अंजली कुमारी, निधि रानी, वर्षा कुमारी आदि उपस्थित रही.

इधर, जिला मुख्यालय के समीप दामोदरपुर में स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. जहां कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रातःकालीन सभा से हुई. वहीं कार्यक्रम की उद्घाटन विद्यालय के चेयरमेन संजीव स्नेही, वाइस चेयरमैन रंजन कुमार स्नेही, सचिव विजेता स्नेही, प्राचार्य तथा सभी शिक्षकों द्वारा बारी-बारी से दीप प्रज्वलन किया गया. इसके बाद विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस पर प्रेरणादायक भाषण और उदाहरण प्रस्तुत किये. वहीं छात्रों के आग्रह पर शिक्षकों ने विभिन्न रोचक खेलों में भाग लिया, जिनमें गुब्बारा दौड़, सिर पर पुस्तक संतुलन, बॉल पासिंग, ‘डोंट स्माइल’ गेम तथा राउंड चेयर गेम शामिल थे. इन खेलों का छात्रों ने खूब आनंद लिया और विजयी शिक्षकों को तालियों की गड़गड़ाहट से प्रोत्साहित किया. मौके पर शिक्षकगणों में आशीष गुप्ता, मनीष कुमार, सुजन चटर्जी, सुमित कुमार, संदीप कुमार, मयंक कुमारी, जयश्री कुमारी, श्रृति राज, शबनम परवीन, अनुराधा कुमारी सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे.

————————————————————————————————————————————गुरु और शिष्य का संबंध भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर: कविता सिंह

बालिका विद्यापीठ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

फोटो संख्या 09- बच्चों के साथ केक काटतीं प्राचार्य कविता सिंह

प्रतिनिधि, लखीसराय. प्रसिद्ध बालिका विद्यापीठ में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया. नर्सरी से कक्षा पांच तक के बाल भवन के नन्हें-मुन्ने बच्चों तथा कक्षा छह से 12 तक के विद्या भवन के विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ इस अवसर को यादगार बनाया. विद्यालय की प्रत्येक कक्षा को विद्यार्थियों ने आकर्षक ढंग से सजाया, जिससे पूरा वातावरण आनंदमय और उत्सवमय हो उठा. कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष प्रार्थना सभा से हुआ. इस अवसर पर कक्षा नाइन बी की छात्रा तनु कुमारी ने ‘शिक्षक दिवस’ विषय पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि “शिक्षक हमारे जीवन के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं, जो ज्ञान, संस्कार और मूल्य प्रदान कर हमें सफल नागरिक बनाते हैं.” उनके भावपूर्ण शब्दों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के हृदय को गहराई से स्पर्श किया. वहीं विद्यालय की प्राचार्या कविता सिंह ने नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक प्रत्येक कक्षा में जाकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. मौके पर उन्होंने कहा कि “शिक्षक केवल शिक्षा ही नहीं देते, बल्कि वे समाज और राष्ट्र की नींव को मजबूत बनाने वाले वास्तविक शिल्पकार हैं.” इसके उपरांत सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने भी डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. समापन पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे सदैव अपने शिक्षकों का आदर करें और उनके बताये मार्ग पर चलकर जीवन में सफलता प्राप्त करें. उन्होंने यह भी कहा कि “गुरु और शिष्य का संबंध भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, और यही रिश्ता जीवन निर्माण का आधार है.”

———–बड़े विज्ञापन दाता की खबर—————

———————————————————————————————————–

गुरु ही संवारते हैं बच्चों के जिंदगी: विश्वनाथ प्रसाद

नाथ पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

फोटो संख्या 10- डॉ राधाकृष्णन के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते सचिव विश्वनाथ प्रसाद

प्रतिनिधि, लखीसराय. बौद्ध सर्किट के विश्वनाथपुरम स्थित नाथ पब्लिक स्कूल परिसर में शुक्रवार को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक विश्वनाथ प्रसाद ने डॉ राधाकृष्ण की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. प्राचार्य विनीता सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक श्री प्रसाद ने कहा कि माता-पिता कर्म करते हैं. ईश्वर उसमें प्राण देते हैं, लेकिन बच्चों की असली जिंदगी शिक्षक ही संवारते हैं. इसलिए माता, पिता, गुरुजन और भगवन के अथक प्रयास से सृष्टि एवं राष्ट्र का निर्माण होता है. उन्होंने बच्चों को जिंदगी संवारने के लिए अनुशासन, शिक्षा और दायित्व के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया. मौके पर नाथ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नाथ अमिताभ, नाथ अभिनव एवं शिक्षक-शिक्षाएं मौजूद थे.

——————————————————————————————————

कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवसफोटो संख्या 11- कार्यक्रम उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाएं

प्रतिनिधि, लखीसराय. कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके पश्चात छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, नाटक, गीत और कविताएं शामिल थीं. बच्चों ने अपने शिक्षकों के जीवन में योगदान और प्रेरणा को याद करते हुए भावपूर्ण शब्दों में धन्यवाद ज्ञापित किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक ही वह शक्ति हैं जो बच्चों के व्यक्तित्व और भविष्य का निर्माण करते हैं. यह दिन हमें उनकी महत्ता और योगदान को स्मरण कराने का अवसर प्रदान करता है. समारोह के अंत में छात्रों ने शिक्षकों को उपहार और कार्ड भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

——————————————

बालाजी सीटेट एंड बीपीएससी एकेडमी में मनाया गया शिक्षक दिवसफोटो संख्या 12- कार्यक्रम में उपस्थित कोचिंग संचालक सुधांशु रंजन, निदेशक श्यामनंदन सिंह व छात्र-छात्राएं

प्रतिनिधि, लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार थाना चौक स्थित बालाजी सीटेट एंड बीपीएससी एकेडमी में शुक्रवार को शिक्षक दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कोचिंग संचालक सुधांशु रंजन, कोचिंग निदेशक श्यामनंदन सिंह, धनराज भारती, शशि कुमार, मनीष राज के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. खास बात यह है कि लखीसराय जिले में मात्र एक संस्था है जो शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कराती है और सैकड़ों बच्चों का परिणाम पिछले शिक्षक भर्ती परीक्षा में दी गयी है. सुधांशु रंजन ने बच्चों को मार्गदर्शन करने के लिए कुछ नया तकनीक भी शिक्षक दिवस के अवसर पर बताया, पढ़ने की तकनीक तौर तरीके पाठ्य विश्लेषण मोटिवेशनल स्पीच सभी मुद्दों को बताया. मौके पर संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें गिटार वादक तेजस्वी राज ने सभी का दिल मोह लिया, छात्र छात्राएं भी स्वागत गीत से शुरुआत की जिसमें सत्या ने काफी सुंदर गीत प्रस्तुत की. वहीं गौतम पांडेय ने गजल गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

—————————————————————————————————–

संत मेरी इंग्लिश स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस और ओणम महापर्वफोटो संख्या 13- कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चे व अन्यफोटो संख्या 14- डॉ विजय विनीत को सम्मानित करते प्राचार्य

प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. स्थानीय संत मैरी इंग्लिश स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस और ओणम महापर्व समारोह पूर्वक मनाया गया. प्रिंसिपल टिजो थॉमस, निदेशक विजी मैम व वरिष्ठ शिक्षक डॉ विजय विनीत द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. प्रिंसिपल टिजो थॉमस, डॉ विजय विनीत, रवि सर और ऋषभ सर के द्वारा शिक्षक की समाज में क्या भूमिका है, क्या स्थान है, क्या दायित्व है इस पर प्रकाश डाला गया. शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पार्पण कर उन्हें नमन किया गया. विद्यालय की ओर से सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. विभिन्न छात्र -छात्राओं द्वारा विभिन्न शिक्षक -शिक्षिकाओं की भूमिका का निर्वाह किया गया. दूसरी ओर ओणम महापर्व के तहत महावली की भूमिका का एक छात्र ने सफल निर्वाह किया. वहीं इस अवसर पर विभिन्न चार हाउस द्वारा तरह तरह के रंग बिरंगे फूलों से रंगोली बनायी गयी. इस प्रतियोगिता में रेड हाउस अव्वल रहा. जबकि ह्वाइट हाउस दूसरे स्थान पर रहा. वहीं ब्लू हाउस तीसरे और ग्रीन हाउस चौथे स्थान पर रहा.

शिक्षक विजय विनीत हुए सम्मानित

शिक्षक दिवस पर संत मेरी इंग्लिश स्कूल के हिंदी के शिक्षक डॉ विजय विनीत को बृज लोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी, आगरा और विश्व शांति मानव सेवा समिति आगरा संयुक्त मंच द्वारा ””राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक श्री सम्मान ”” प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्रमाण पत्र से सम्मानित करते हुए प्रिंसिपल टिजो थॉमस ने डॉ विनीत को विद्यालय का गौरव बताया. विद्यालय के संरक्षक विजय यादव सहित विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें बधाई दी गयी.

————————————————————————————————————————————

शिक्षक दिवस पर बच्चों ने अपने शिक्षक को कलम दिये उपहार मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों में शुक्रवार 5 सितंबर को हर्षोल्लास पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा अपने-अपने शिक्षक – शिक्षिकाओं को उपहार स्वरूप कलम भेंट किया गया. तथा शिक्षकों से विद्या, संस्कार, अनुशासन व ज्ञान निस्वार्थ भाव से दान करने की कामना की. वहीं शिक्षकों ने भी इसी दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ राधाकृष्णन तैलचित्र पर फूल माला चढा़ कर जन्म दिन मनाया. तथा उनके विचारों से बच्चों को सीख लेने के लिए प्रेरित किया. ————————————————————————————शिक्षक पीयूष व निशा कुमारी को मिला राजकीय शिक्षक सम्मान, लोगों ने दी बधाईयां

फोटो संख्या 15- पीयूष झा को मोमेंटो देकर सम्मानित करते

प्रतिनिधि, लखीसराय. शिक्षक दिवस के अवसर शिक्षा विभाग बिहार द्वारा पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के बड़हिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर के प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा को राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया. सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं अपर मुख्य सचिव डॉ बी. राजेंद्र की उपस्थिति में विभाग के सचिव सह एससीईआरटी पटना के निदेशक दिनेश कुमार एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के द्वारा पीयूष को मिथिला पेंटिंग से अलंकृत अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व तीस हजार रुपये सम्मान राशि का चेक प्रदान किया गया. वहीं जिले के हलसी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय दीरा हरेवा की प्रधानाध्यापिका निशा कुमारी को भी राजकीय शिक्षक सम्मान दिया गया. दोनों शिक्षकों को राजकीय सम्मान मिलने से जिले के बुद्धिजीवियों में काफी हर्ष है. दोनों शिक्षकों के राजकीय सम्मान से सम्मानित होने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पूर्व विधायक फुलैना सिंह, लोजपा नेता रविशंकर सिंह अशोक, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुश्री प्राची, शिक्षक नेता मुनींद्र झा, अरविंद कुमार भारती, विपिन बिहारी भारती, बड़हिया प्रखंड प्रमुख इंदु देवी, बड़हिया नगर परिषद् अध्यक्ष डेजी कुमारी, जदयू नेता सह समाजसेवी सुजीत कुमार, प्रतिभा चयन एकता मंच के अध्यक्ष डॉ रामरुप दास, उपाध्यक्ष डॉ रामप्रवेश सिंह, मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्रवण कुमार, कोषाध्यक्ष श्याम कुमार, जिला परिषद सदस्य विनिता सिंह, पूर्व मुखिया राजेश कुमार सिंह आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

—————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel