13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल के तीन क्षेत्रों में हैजा फैलने की है सूचना

नेपाल में हैजा के फैलने की खबर मिली है. वहां के तीन क्षेत्रों में हैजा फैला हुआ है.

सीतामढ़ी. जिला स्वास्थ्य विभाग को नेपाल में हैजा के फैलने की खबर मिली है. वहां के तीन क्षेत्रों में हैजा फैला हुआ है. हैजा की खबर के आलोक में सीएस डॉ अखिलेश कुमार ने ठोस कदम उठाया है. मकसद है अगर बॉर्डर इलाके में हैजा के मरीज मिले, तो उनका समय पर सुचारु पूर्वक इलाज हो सके और हैजा को फैलने से रोका जा सके.

— नेपाल के इन क्षेत्रों में फैला है हैजा

अलर्ट से संबंधित जारी पत्र में सिविल सर्जन ने कहा है कि भारत-नेपाल सीमा के नजदीक नेपाल के वीरगंज, पोखरिया व कलईया में हैजा संक्रमण फैलने के बारे में सूचना मिली है. उन्होंने इससे निबटने के लिए जिले के तमाम स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा प्रभारियों को अलर्ट कर दिया है. गौरतलब है कि हैजा फैलने से काफी जानें जाती है. पूर्व की घटनाएं इसकी गवाह है. हैजा से दर्जनों/सैकड़ों में मौतें होती रही हैं. एक लंबे अरसे बाद हैजा फैलने की बात सामने आई है.

— इन्हें किया गया है सतर्क

सिविल सर्जन डॉ कुमार ने सभी पीएचसी/सीएचसी व रेफरल अस्पतालों के प्रभारियों को सतर्क कर दिया है. बॉर्डर से सटे प्रखंडों क्रमश: बैरगनिया, मेजरगंज, सोनबरसा, परिहार एवं सुरसंड के स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को विशेष रूप से सावधान रहने को कहा गया है. साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र में हैजा के संक्रमण के संबंध में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को हैजा पीड़ित की सूचना मिलने पर उसका तुरंत इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य संस्थानों को अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने और जरूरत के अनुरूप दवाओं की उपलब्धता रखने को कहा गया है. सीएस डॉ कुमार ने प्रभारियों से हैजा के संबंध में रिपोर्ट भी मांगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel