Samastipur News: समस्तीपुर : शहर के दूधपुरा स्थित केशवचन्द ज्ञान निकेतन में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया. संस्थापक राम कुमार तिवारी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. श्री तिवारी ने छात्रों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों को भी याद करना चाहिए और उन्हें जीवन में उतारना चाहिए. वे कहते थे कि किताब पढ़ना, हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी देती है. पुस्तकें वो साधन हैं, जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं. शिक्षकों के सम्मान में 11वीं के बच्चे पलक कुमारी, शिवानी कुमारी, हिना कुमारी, राहुल कुमार अवधेश कुमार, सुजीत कुमार, सुमित कुमार एवं निखिल कुमार ने ने साज-सज्जा से लेकर कार्यक्रम संचालन तक का निर्देशन किया. इनमें अन्य कक्षाओं के बच्चे समीक्षा कुमारी फलक तुलसी, अतुल, प्रेम प्रभात आदि बच्चों ने सक्रिय भूमिका निभाई. शिक्षकों के सम्मान में संगीत कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें विद्यालय के वर्तमान संगीत शिक्षक लक्ष्मी कुमारी और अंकित कुमार के साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित और विद्यालय के पुराने संगीत शिक्षक, संजीव कुमार, अमित कुमार, साधना कुमारी, अनुज कुमार ने अपने-अपने सुरों के माध्यम से शिक्षकों को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

