संवाददाता, पटना सीबीएसइ ने 2026 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. सीबीएसइ के मुताबिक सीडब्ल्यूएसएन स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नौ सितंबर से शुरू होने वाली है. सीबीएसइ ने सीडब्ल्यूएसएन छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा नौ सितंबर से 22 सितंबर रात 11:59 बजे तक निर्धारित की है. स्कूलों को इस अवधि के भीतर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी ताकि छात्रों को समय पर सभी आवश्यक परीक्षा सुविधाएं मिल सकें. इस पहल के माध्यम से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता वाले स्टूडेंट्स आवश्यक सुविधाओं का लाभ उठा सकें और आसानी से परीक्षा दे सकें. संबद्ध स्कूलों को इन छात्रों को एक सीमित समय सीमा के भीतर परीक्षा संगम पोर्टल पर पंजीकृत करने का कार्य सौंपा गया है. सही दस्तावेजों और उम्मीदवारों की सूची में उचित अंकन के साथ, छात्रों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सुविधाएं प्राप्त होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

