Rourkela News: राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आरसीसीआइ ) ने चेंबर भवन में डीआइजी ब्रजेश कुमार राय और एसपी नीतेश वाधवानी राउरकेला के साथ एक संवाद सत्र का आयोजन किया. अतिथियों ने अध्यक्ष मोलॉय मंडल, उपाध्यक्ष विश्वनाथ डे एवं आलोक एम लोसालका, महासचिव शुभम कपूर, वित्त सचिव मनीष मोदी एवं प्रशासन एवं जनसंपर्क सचिव संदीप गौतम के साथ मंच साझा किया.
उद्योग जगत और कानून-व्यवस्था विभाग के बीच सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया
अध्यक्ष मोलॉय मंडल ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने उद्योग जगत और कानून-व्यवस्था विभाग के बीच सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे राउरकेला में एक सुरक्षित और व्यवसाय-हितैषी वातावरण तैयार किया जा सके. डीआइजी ब्रजेश राय एवं एसपी नीतेश वाधवानी ने उपस्थित सदस्यों को शहर की वर्तमान कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया तथा अपराध दर को कम करने और शांति बनाये रखने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से उठाये गये सक्रिय कदमों की जानकारी दी. सुरक्षा उपायों एवं अपराध-निवारण पहलों पर उनके विस्तृत प्रस्तुतिकरण ने उपस्थित सदस्यों को आश्वस्त किया कि राउरकेला को व्यवसाय और नागरिकों के लिए और अधिक सुरक्षित बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं. पूर्व अध्यक्ष सुब्रत पटनायक ने कानून-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस विभाग के चौबीसों घंटे के समर्पण की सराहना की.
सदस्यों की सुनीं समस्याएं, समाधान का दिया भरोसा
खुले संवाद सत्र में सदस्यों को कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और औद्योगिक शांति से जुड़े विभिन्न मुद्दे उठाने का अवसर मिला. दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने धैर्यपूर्वक सदस्यों की समस्याएं सुनीं, विस्तार से उत्तर दिये और आश्वासन दिया कि विभाग इन मुद्दों पर आवश्यक कदम उठायेगा तथा व्यापार एवं उद्योग के लिए और अधिक सुरक्षित माहौल तैयार करेगा. बैठक में लगभग 80 सदस्य उपस्थित थे, जिनमें पूर्व अध्यक्ष गोपाल बगड़िया, संतोष पारीख, विनोद शर्मा, अनुपम दोशी, सुनील कयाल, कार्यकारिणी समिति के सदस्य, आमंत्रित अतिथि, वरिष्ठ एवं सम्मानित सदस्य शामिल थे. सत्र सकारात्मक माहौल में संपन्न हुआ, जहां सदस्यों ने पुलिस विभाग की सक्रिय पहल की सराहना की और आरसीसीआइ ने उद्योग एवं व्यापारिक पारिस्थितिकी तंत्र के समग्र विकास एवं सुरक्षा के लिए कानून-व्यवस्था विभाग के साथ करीबी सहयोग में कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

