डीएम व एसपी ने बड़ी दुर्गा मंदिर कार्यालय में पूजा समिति के साथ की बैठक मुंगेर दुर्गा पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा को शांति, सौहार्दपूर्ण और भक्तिमय माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन लगातार पूजा समितियों के साथ बैठक कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर कार्यालय में पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बैठक की और पूजा एवं विसर्जन की रणनीति पर चर्चा की. मौके पर मेयर कुमकुम देवी, अपर समाहर्ता मनोज कुमार मुख्य रूप से मौजूद थी. बैठक में पूजा समिति सदस्यों ने बताया कि दुर्गा पूजा पर बड़ी दुर्गा स्थान में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है. भीड़ नियंत्रण करने के लिए पूजा समिति द्वारा स्वयंसेवकों को लगाया जाता है. लेकिन भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाना जरूरी है. पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाय. जिस पर डीएम ने कहा कि सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में यहां पुलिस पदाधिकारी व जवानों को प्वाइंट बनाकर प्रतिनियुक्त किया जायेगा. समिति द्वारा जिन स्वयंसेवकों को यहां लगाया जायेगा, उनको बैज व ड्रेस कोड में रखा जाय, ताकि पहचाने में दिक्कत नहीं नहीं. सदस्यों ने कहा कि शहर की सड़कों की स्थिति खराब है, बिजली के तार इधर-उधर नीचे झूल रहे है. जो प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा में व्यावधान उत्पन्न करेंगी. बड़ी दुर्गा प्रतिमा मंदिर परिसर से निकल कर अंबे चौक, कौड़ा मैदान, कस्तूरबा मोड़, बड़ी बाजार, पीएनबी चौक होते हुए आजाद चौक से सीधे बाटा चौक पहुंचती है. डीएम ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि सड़कों को मोटरेबल करने का काम किया जा रहा है. विद्युत विभाग को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि विसर्जन शोभा यात्रा के लिए जो भी रूट निर्धारित किए गए हैं, उसी रूट का अनुपालन करें तथा समय का भी अनुपालन करेंगे, ताकि विसर्जन में विलम्ब न हो ओर किसी प्रकार की कोई अन्य समस्या उत्पन्न न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

