60 लाख रुपये बरामद, जमीन खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज भी जब्त
वरीय संवाददाता, रांची
कांके जमीन घोटाला मामले में मंगलवार की सुबह से कांके रिसॉर्ट के संचालक बीके सिंह और इनके सहयोगियों के ठिकाने में शुरू हुई छापेमारी इडी ने पूरी कर ली है. छापेमारी के दौरान बीके सिंह और इनके सहयोगियों के ठिकाने से कुल 60 लाख रुपये नकद बरामद किये गये हैं. जमीन खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज के अलावा पैसा लेने से संबंधित दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी जब्त किये गये हैं. बरामद रुपये के संबंध में किसी ने काेई संतोषजनक जवाब इडी के अधिकारियों को नहीं दिया है. अब इडी के अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि बरामद रुपये जमीन घोटाले के हैं या किसी और माध्यम से अर्जित किये गये हैं. उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह से इडी की टीम बीके सिंह और इनसे जुड़े लोगों के नौ ठिकाने में छापेमारी शुरू की थी. राजधानी रांची के अलग-अलग छह ठिकाने पर छापेमारी हुई थी, जबकि दिल्ली के तीन ठिकाने में छापे पड़े थे. छापेमारी के लिए बीके सिंह से जुड़े दुर्गा डेवलपर के संचालक सह बिल्डर अनिल झा और कांके रिसॉर्ट सहित अन्य ठिकाने को शामिल किया गया था. छापेमारी में बरामद रुपये की गिनती मंगलवार देर रात तक होती रही. कुल 60 लाख रुपये बरामद हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

