दीपक 5 तैयारी के लिए मंदिर ट्रस्ट बोर्ड व प्रबंध समिति की बैठक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर के श्रीराणी सती मंदिर में 22 व 23 अगस्त को भाद्रपद महोत्सव मनाया जायेगा. इसकी तैयारी के लिए श्री राणी सती मंदिर ट्रस्ट बोर्ड व श्री राणी सती प्रबंध समिति की मंदिर परिसर में बैठक की. ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्यामसुंदर भीमसेरिया, बोर्ड के महामंत्री शेषनाथ केजरीवाल,संयुक्त मंत्री गरीबनाथ बंका, प्रबंध समिति अध्यक्ष रमेश झुनझुनवाला, महामंत्री श्रवण सर्राफ सहित 50 सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में विशेष रूप से भाद्रपद अमावस्या पर दादीजी के महामंगलपाठ को भव्य व आकर्षक बनाने पर चर्चा की गयी.पदाधिकारी व सदस्यों में कार्य बांटे गये. श्याम सुंदर ने कहा कि महामंगल पाठ निर्माणाधीन भव्य भवन के नवनिर्मित हॉल में किया जायेगा. छप्पन भोग, भजन संध्या, दादीजी का भव्य शृंगार, पुष्प सज्जा, अखंड ज्योत व महाआरती होगी. मीडिया प्रभारी आलोक केजरीवाल ने कहा कि 22 अगस्त की दोपहर एक बजे से मंगलपाठ शुरू होगा. 23 अगस्त की सुबह जात व पाटा पूजन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

