लखीसराय. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी एक 25 वर्षीय युवक शनिवार 11 बजे दिन से लापता बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रामपुर निवासी शेखर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार शनिवार को दस बजे दिन में अपने घर खेत में पटवन के लिए जाने की बात कहकर निकला था. शनिवार को काफी समय तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान खेत में बोरिंग के पास उसका कपड़ा व मोबाइल पड़ा हुआ पाया गया. जिसके बाद परिजन अनहोनी की आशंका से इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

