पिपरवार.
हिंदी पखवारा को लेकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग के भैया-बहनो ने भाग लिया. प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से कक्षा तृतीय के अमन कुमार, आराध्या व प्रियंका कुमारी का ग्रुप को प्रथम, द्वितीय कक्षा के वर्षा, सोनम कुमारी व विरोट कुमार के ग्रुप को द्वितीय व कक्षा चतुर्थ के आकृति कुमारी, आदित्य ए व आदित्या बी के ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इसी तरह बाल वर्ग में कक्षा सप्तम की सुनीता, राखी व सिद्धि कुमारी प्रथम, कक्षा अष्टम के सरस्वती, नीलू व संजना द्वितीय व कक्षा अष्टम ब के शिवानी, संजू व अंजलि कुमारी तृतीय स्थान पर रहे. किशोर वर्ग में दसम ए के कौशल कुमार, सुहानी व माधुरी कुमारी प्रथम, नवम ए के करण कुमार, श्रुति व कुमकुम कुमारी द्वितीय व नवम बी के नंदनी, सपना व ज्योति कुमारी तृतीय स्थान पर रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

