दीपक 22 व 23
मुजफ्फरपुर.
ग्वालियर के आइटीएम महाविद्यालय में पांच से 14 नवंबर तक आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में बीआरएबीयू से दो एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन किया गया है. रामेश्वर महाविद्यालय के स्वयंसेवक साहिल रजा व पश्चिम चंपारण के एमजेके महाविद्यालय की स्वयंसेविका अर्पिता रानी का चयन हुआ है. यह चयन महाविद्यालय, विश्वविद्यालय व राज्य स्तर पर आयोजित चयन प्रक्रिया के आधार पर किया गया है. इनके चयन पर कुलपति प्रो डीसी राय ने दोनों को बधाई दी है. कहा कि प्रीआरडी कैंप के लिए चयन होना एक स्वयंसेवक के लिए गर्व की बात है और यह राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में बड़ी उपलब्धि है. बीआरएबीयू की एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ अनुराधा पाठक ने कहा कि प्रीआरडी कैंप में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों में से गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों का चयन किया जाता है. मौके पर डॉ शारदा नंद व डॉ इंदु ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

