पूर्णिया. जिला पदाधिकारीअंशुल कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया के मार्गदर्शन में जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के कुल 348 केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान में स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया जा रहा है. गुरुवार को इस अभियान की जिला अन्तर्गत उपलब्धि कुल 72000 रही,जो कि बिहार में सबसे अव्वल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

