पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में 35 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमित अहलावत और प्रधानाचार्य प्रो सावित्री सिंह के निर्देश पर एनसीसी पदाधिकारी प्रो. ज्ञानदीप गौतम के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत दिवस पर स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया. एनसीसी पदाधिकारी प्रो ज्ञानदीप गौतम, एनसीसी 35 बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर सुरेश चंद्र, मदनलाल के नेतृत्व में कार्यक्रम स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया गया. इस अभियान के अंर्तगत 100 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के पास से कॉलेज चौक होते हुए आसपास के क्षेत्रों में रैली के माध्यम से जीवन मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता के संदेश को प्रसारित किया. इस अवसर पर प्रिंस, रितिक, विकास, सुधांशु, अवतार वत्स, शहजादी प्रवीण, पूजा,मोहिनी, आंचल, गांगुली आदि के कैडेट्स उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

