जमशेदपुर. पीआइएस सुरजीत हॉकी अकादमी, जालंधर ने ओलिंपियन सुरजीत सिंह हॉकी स्टेडियम में खेले गए अंतिम लीग मुकाबले में नामधारी हॉकी अकादमी को 6-1 से हराकर पंजाब हॉकी लीग (अंडर-21) के दूसरे संस्करण का आखिरी सेमीफाइनल स्थान हासिल किया. इस जीत के साथ पीआईएस ने 22 अंकों के साथ चौथा और अंतिम स्थान सुनिश्चित किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई. उनके साथ सेमीफाइनल में पहुंची अन्य तीन टीमों में एसएआई एनसीओई, सोनीपत (39 अंकों के साथ पहले स्थान पर), राउंडग्लास हॉकी अकादमी (35 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर) और नवल टाटा हॉकी अकादमी (27 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर) है. सेमीफाइनल में, लीग टॉपर एसएआई एनसीओई सोनीपत का मुकाबला चौथे स्थान पर रही पीआईएस सुरजीत अकादमी से होगा. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल राउंडग्लास हॉकी अकादमी और नवल टाटा हॉकी अकादमी के बीच खेला जाएगा. दिन के शुरुआती मुकाबले में, नवल टाटा हॉकी अकादमी, जमशेदपुर ने एसडीएटी हॉकी अकादमी को 4-1 से हराकर तालिका में तीसरा स्थान सुरक्षित किया. जमशेदपुर की ओर से अनीश डुंगडुंग ने दो गोल किए, जबकि टिंटस हेमरोम और अफरीदी ने एक-एक गोल जोड़े. एसडीएटी की ओर से वी मणिमरण ने सांत्वना गोल किया. सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार 26 सितंबर को खेले जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

