13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक के साथ जा रहे पूजा समिति के सचिव पर हमला, एक गिरफ्तार,

बाबा परिहार ठाकुर मंदिर परिसर स्थित गणपति पूजा पंडाल में रविवार की रात पूजा समिति के सचिव प्रीतम कुमार को परंपरागत हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.

परिहार (सीतामढ़ी) बाबा परिहार ठाकुर मंदिर परिसर स्थित गणपति पूजा पंडाल में रविवार की रात पूजा समिति के सचिव प्रीतम कुमार को परंपरागत हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रीतम कुमार पर हमले की भनक लगने पर वहां पहले से मौजूद विधायक गायत्री देवी व उनके पति पूर्व विधायक रामनरेश यादव सतर्क हो गये थे. उन्होंने प्रीतम को अपनी अभिरक्षा में लेकर उनके घर या सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए निकले. इसी दौरान झुंड बनाकर हमलावरों ने हमला कर दिया. घायल प्रीतम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी परिहार निवासी धर्म राउत को गिरफ्तार कर लिया है.

प्राथमिकी में अभिषेक कुमार हिंदू, परिहार निवासी आलोक कुमार उर्फ मनीष, ॠषु कुमार, शिवम कुमार, कमलेश राउत, संदीप राउत, धर्म राउत, अमित कुमार, अंशुमान बैठा व रंजन राउत को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में घटना का कोई कारण नहीं बताया गया है. प्राथमिकी के अनुसार पूजा समिति के सचिव प्रीतम कुमार रविवार की रात 10 बजे मंच से उतरकर गणपति पंडाल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाए आरोपितों ने डंडा, फाइटर, चाकू आदि से हमला कर दिया. शोर-शराबा सुनकर पूजा समिति के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे. इसके बाद आरोपी भाग निकले.

घटना के बाद घायल प्रीतम को लेकर विधायक, पूर्व विधायक व पूजा समिति के सदस्य स्थानीय सीएससी में भर्ती कराये. इधर, जिला पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि घटना को लेकर सोशल मीडिया पर फायरिंग व विधायक पर हमले की अफवाह फैलायी जा रही है.

बोले पूर्व विधायक

पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने बताया कि एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ देखकर राजद नेता व कार्यकर्ता हतोत्साहित हैं. पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्य को लेकर फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. यही कारण है कि मंच से मंत्री माेतीलाल प्रसाद व विधायक गायत्री देवी के साथ मोबाइल पर गाली-गलौज किया जा रहा है. पंडाल में राजद से जुड़े लोगों ने हमला किया. शुक्र था कि मेरे साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व अंगरक्षक थे. नहीं तो प्रीतम को बचाने में मैं व विधायक गायत्री देवी भी घायल हो सकती थीं. अब लाठी-डंडे से नहीं विकास से राजनीति होती है. घटना को लेकर एसपी अमित रंजन के स्तर से संतोषजनक कार्रवाई की जा रही है. घटना में शामिल सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel