मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय परिसर में शुक्रवार को लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्देश्य सरकार के विभिन्न योजनाओं को आम जनता तक पहुंचना है. इस अवसर पर नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में संचालित पीएम स्वनिधि योजना में शहर के पथ विक्रेताओं को अपने रोजगार को बढ़ावा देना है. मेला में 15000, 25000 व 50 हजार तक का ऋण वेंडर आवेदन प्राप्त किया गया. साथ ही वेंडरों का बैंकों में लंबित 20 से 50 हजार का ऋण स्वीकृत किया गया. उन्होंने कहा कि मैं भी डिजिटल कार्यक्रम के तहत पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेनदेन का प्रशिक्षण दिया गया. लोन प्राप्त पथ विक्रेताओं को सरकार के आठ योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग भी किया गया. पथ विक्रेताओं को डिजिटल एक्टिव करने के उद्देश्य से क्यूआर कोड जेनरेशन आदि का भी कार्य किया गया. मौके पर सामुदायिक संगठनकर्ता तारकनाथ पांडे, राजीव रंजन, मो. इरशाद, प्रभाकर चौधरी, नीलम देवी, निखत परवीन, संगीता देवी, बसंती देवी, सोनी कुमारी, शबाना परवीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

