रांची.
राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा व छठ समेत अन्य प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने राज्य के सभी नगर निकायों को इससे संबंधित पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि निर्देशों का पालन कर त्योहारों के दौरान सरकार की सकारात्मक छवि को उभारने का प्रयास करें. प्रधान सचिव ने स्वच्छता, प्रकाश की व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं.पाली बांध कर सफाई कर्मियों की होगी तैनाती
प्रधान सचिव ने त्योहारों के दौरान विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. सभी वार्डों, बाजारों, पंडाल क्षेत्रों, नदी तटों, तालाबों एवं छठ घाटों की विशेष सफाई कराने के लिए कहा गया है. भीड़-भाड़ वाले और व्यस्ततम स्थानों पर रात में निरंतर सफाई व्यवस्था के लिए पाली बांध कर स्वच्छता कर्मियों की तैनाती करने और कचरे का समय पर उठाव सुनिश्चित करते हुए भीड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त डस्टबिन एवं कंटेनर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.सड़कों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करें
त्योहारों के दौरान सड़कों पर अंधेरा नहीं रहेगा. सचिव ने दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सड़क पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा है. उन्होंने खराब स्ट्रीट लाइटों की तुरंत मरम्मत करने व जरूरत पड़ने पर बदलने का निर्देश दिया है. कहा है कि सार्वजनिक स्थलों, पंडाल क्षेत्रों, पहुंच मार्गों एवं विसर्जन के साथ छठ घाटों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करें.
पथ निर्माण के साथ समन्वय कर सड़कों की मरम्मत करें
प्रधान सचिव ने सड़कों के गड्ढे भरने और पैचवर्क मरम्मत के लिए पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं के साथ समन्वय कर काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने यातायात सुविधा के लिए सड़क चिह्न, जेब्रा क्रॉसिंग व दिशा सूचक संकेतों की फिर से पेंटिंग कर स्पष्ट रूप से उभारने का सुझाव दिया. कहा : अतिक्रमण हटाकर सुगम यातायात सुनिश्चित करें.पंडाल के पास जलापूर्ति व शौचालय की करें व्यवस्था, हेल्प डेस्क बनायें
प्रधान सचिव ने कहा है कि पूजा स्थलों और घाटों पर जलापूर्ति और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये. पंडाल क्षेत्रों, विसर्जन स्थलों एवं छठ घाटों के समीप निरंतर पेयजल आपूर्ति की जाये. जरूरत होने पर अस्थायी जल टैंक या टैंकर उपलब्ध करायें. अधिक भीड़ वाले क्षेत्रों में मोबाइल शौचालय स्थापित कर उनकी नियमित सफाई करें. दैनिक निगरानी व जन उपयोगी शिकायतों के त्वरित समाधान तथा आपातकालीन समस्याओं के लिए प्रत्येक नगर निकाय में एक नियंत्रण कक्ष एवं हेल्प डेस्क स्थापित कर उसका संपर्क नंबर प्रचारित करायें.अपशिष्ट निस्तारण और आपदा प्रबंधन के लिए निर्देश
प्रधान सचिव ने पूजा से संबंधित अपशिष्ट (फूल, प्रतिमाएं, प्रसाद) के संग्रहण व निस्तारण के लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया. अपशिष्ट को जलाशयों में डालने से रोकने के लिए चिह्नित संग्रहण स्थलों की व्यवस्था कराने को कहा. उन्होंने बिजली, पुलिस, यातायात, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभागों के साथ मिलकर सुचारु रूप से त्योहार प्रबंधन सुनिश्चित करने की सलाह दी. आपातकालीन तैयारी के लिए प्रमुख पंडाल स्थलों पर अग्नि सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन एवं चिकित्सीय आपात स्थिति के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल तैयार रखने और प्राथमिक उपचार एवं अग्निशामक यंत्रों की उपलब्धता करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

