पटेढ़ी बेलसर. प्रखंड के अफजलपुर गांव स्थित बाबा धनराज शिव मंदिर सभागार में शुक्रवार से एकल अभियान, बिहार-झारखंड गतिविधि विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नैपुण्य वर्ग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन प्रभाग सचिव अमरेंद्र नारायण मिश्र, संभाग सचिव महेश पांडेय, केंद्रीय गतिविधि प्रमुख करण गौड़ एवं संभाग माता सरोज कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम का आरंभ भारत माता पूजन, ओमकार ध्वनि और एकल गीतों के साथ हुआ. प्रशिक्षक के रूप में शामिल केंद्रीय गतिविधि प्रमुख ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है. भारत की परंपरा भूमि, जल और वायु को पूजने की रही है. अब समय आ गया है कि हम परंपरागत खेती को नये तरीके से अपनाएं और गौ-आधारित खेती व जैविक खाद के प्रयोग को बढ़ावा दें. प्रभाग सचिव ने कहा कि एकल अभियान का उद्देश्य समाज को आत्मनिर्भर बनाना है. समाज को चाहिए कि अपने जैविक संसाधनों पर अधिक निर्भर रहे और विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता घटाएं. वहीं, संभाग गतिविधि प्रभारी ने बताया कि एकल अभियान समाज में जनजागरण फैलाकर स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है. शिविर में बिहार-झारखंड के 55 जिलों से आये 65 सेवावर्ती भाग ले रहे हैं. वर्ग का संचालन संभाग गतिविधि प्रमुख सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया, जबकि अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष शिव बालक राय प्रभाकर ने की. इस मौके पर प्रशिक्षक मुंशी लाल यादव, भारत कुमार, विश्वजीत महतो, नरेंद्र प्रसाद, संजय ओझा, राजकुमार, श्रीनाथ कुमार यादव, कलश पांडेय, बिंदेश्वर ठाकुर सहित आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी