छपरा. 57वें राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर जयप्रकाश महिला कॉलेज में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिंदी कुमारी की अध्यक्षता में किया गया. उन्होंने छात्राओं को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर 1969 को हुई थी. आज के दिन देश के युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व सामुदायिक सेवा और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर प्रदान करती है. इस अवसर पर छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से एवं पौधारोपण करके इस दिवस को युवाओं में सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के भाव को जागृत करने का शपथ लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया. इस अवसर पर डॉ रेखा श्रीवास्तव, डॉ अर्चना सिन्हा, डॉ सोनाली सिंह, डॉ शिखा सिन्हा, नम्रता कुमारी, डॉ सुप्रिया, डॉ नमिता किशोर, मनीषा कुमारी, डॉ अनवर अली अंसारी, डॉ प्रतिभा रिछारिया, डॉ रिंकी कुमारी तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षकेतर उपस्थित रहें. स्वयंसेवकों में रवीना कुमारी, हर्षिता गुप्ता, रानी कुमारी, श्रुति कुमारी, कर्मचारी सुभाष चंद्र भास्कर तथा महाविद्यालय की छात्राओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

