11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया शताब्दी वर्ष

मधुपुर के महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित

मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शताब्दी वर्ष मनाया गया. इस अवसर पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में नगर संघ संचालक ब्रह्मदेव मंडल, नगर बौद्धिक प्रमुख राम अचल, विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा व नगर कार्यवाहक मुकेश मंडल शामिल हुए. मौके पर नगर बौद्धिक प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1925 में स्थापित हुआ था. तब से आज तक राष्ट्रीय हित के कार्यों से अपना संबंध रखता है. इस अमृत काल में संघ ने कई कार्यक्रम निर्धारित किये हैं, जिसमें पंच परिवर्तन का कार्यक्रम विशेष रूप से है. कहा कि कार्यक्रम से हमें तन मन से जुड़ना है तथा समाज के प्रत्येक परिवार से संपर्क कर पंच परिवर्तन से अवगत कराना है. यह राष्ट्रीय हित के लिए अत्यावश्यक है. इसके अलावा मीना बाजार में स्थित सुभाष बस्ती का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता वासुदेव ने किया. कार्यक्रम में शस्त्र पूजन के बाद जिला शारीरिक प्रमुख राजेश पंडित ने कहा कि शस्त्र व शास्त्र हमारे पूर्वजों और ऋषि मुनि की ओर से पूजित है, बिना दोनों के जीवन में आगे बढ़ना संभव नहीं है. शक्ति के इस महापर्व पर शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है और हमें प्रत्येक घर में इस उत्सव को पूरे उत्साह के साथ मनाना चाहिए. कहा कि प्रत्येक घर परिवार में संपर्क कर हमें अपने उद्देश्यों के बारे में लोगों को अवगत कराना है. अधिक से अधिक लोगों को अपनी विचारधारा से जोड़ना है. आज जिस दौर से देश गुजर रहा है इस दौर में हमें सजग और जागरूक होने की सख्त जरूरत है. मौके पर विपिन, संजय, जयराज, मनोज, विजय श्रीवास्तव, संजय मंडल, श्रीकांत समेत दर्जनों स्वयं सेवक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel