शहर के विद्यापीठ चौक इंग्लिश से बड़ी दरगाह तक निकला जुलूस
वृंदावन से हाकिमगंज तक आया जुलूस
लखीसराय. शहर में शुक्रवार को बारा रबीउल अव्वल जुलूस निकाला गया. जुलूस हरा झंडा एवं साउंड सिस्टम आदि के साथ निकाला गया. इंग्लिश मुहल्ला मो हीरा के नेतृत्व में निकला जुलूस इंग्लिश मुहला से निकलकर मुख्य सड़क से बड़ी दरगाह तक पहुंचा. जुलूस-ए-ईद मिलादुन्नबी वृंदावन से पूर्व मुखिया मो इरफान के नेतृत्व में निकाला गया जो हकीमगंज तक गया. जहां दोनों जुलूस का मिलन कराया गया. इस दौरान टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी एवं किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार अपने पुलिस बल के साथ विधि व्यवस्था पर निगरानी रखे हुए थे.
सूर्यगढ़ा में ईद मिलादुन्नबी को लेकर निकला जुलूससूर्यगढ़ा. पैगंबर मोहम्मद के यौमे पैदाइश को मुस्लिम धर्मावलंबी भी ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते हैं. इसे लेकर शुक्रवार को सूर्यगढ़ा में चकमसकन, कटेहर एवं पुरानी बाजार मस्जिद से जुलूस निकाला गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने हजरत मोहम्मद साहब की आमद पर नाते नजम पढ़कर अपनी हकीवत का इजहार किया. जुलूस के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. थानाध्यक्ष भगवान राम खुद व्यवस्था की कमल संभाल रहे थे. मौके पर मस्जिदों में नमाज अदा की गयी, जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुआ करते हुए शांति और अमन चैन का पैगाम दिया. चकमसकन मस्जिद से सामाजिक कार्यकर्ता रिजवान राइन की देखरेख में निकाला जुलूस अस्पताल चौक, पटेल चौक सरकारी बस पड़ाव,शहीद द्वार होते शहीद स्मृति चौक तक आया, पुनः इसी रास्ते लौट गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

