मशरक. डुमरसन बाजार में दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा मेला के अवसर पर सोमवार को पारंपरिक हथियारों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. हनुमान मंदिर परिसर से शुरू हुई यह यात्रा डुमरसन बाजार, राजापट्टी होते हुए आंबेडकर गोलंबर चौक तक पहुंची और नगर भ्रमण के बाद पुनः हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई. शोभायात्रा में जय श्रीराम और भक्त हनुमान के जयघोष के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. यात्रा में छोटे बच्चों द्वारा देवी-देवताओं के रूप धारण कर आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयीं, जिन पर लोगों की विशेष नजरें टिकी रहीं. युवाओं ने पारंपरिक हथियारों के साथ करतब दिखाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा. विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा. चौराहों और जुलूस मार्ग पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात थे. शोभा यात्रा के साथ भी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे. इस आयोजन में थानाध्यक्ष रंधीर कुमार, सीओ सुमंत कुमार, मुखिया बच्चा लाल साह, राजा कुमार, सोनी रोहित कुमार, भाजपा नेता सुरेंद्र प्रसाद, राकेश महंत, संजय सोनी, विकास कुमार सहित आयोजन समिति के सदस्य व हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

