सिमडेगा. झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा ने रविवार को सिमडेगा मंडल कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेल की व्यवस्था,स्वच्छता,सुरक्षा और बंदियों के हित में चलायी जा रही गतिविधियों का गहन अवलोकन किया. निरीक्षण में उन्होंने जेल किचन, बैरक, जेल अस्पताल, वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष, कियोस्क कक्ष, मुलाकात कक्ष और उद्यमिता कक्ष का जायजा लिया. पीडीजे ने भोजन की गुणवत्ता, अनाज की स्थिति और बंदियों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी जानीं. पीडीजे ने जेल में लग रहे विजिटर इंटरकॉम मशीन के बारे जानकारी ली. इस पर जेल अधीक्षक ने बताया कि यह मशीन 15 दिनों में चालू हो जायेगा. श्री सिन्हा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को निर्देश दिया कि योग्य मामलों में उच्च न्यायालय में अपील हेतु बंदियों को निःशुल्क निर्णय प्रति उपलब्ध करायी जाये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे बंदियों की सूची तैयार कर प्राधिकार को सौंपी जाये, जिन्हें कोर्ट से जमानत मिली है. परंतु जमानतदार के नहीं आने के कारण वे जेल से रिहा नहीं हो सके हैं. निरीक्षण के अंत में न्यायाधीश ने कहा कि जेल एक सुधारगृह है और यहां बंदियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

