Samastipur News:दलसिंहसराय : स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर डॉ. वीरेंद्र कुमार चौधरी ने योगदान दिया. प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश कुमार ने उन्हें पदभार सौंपा. महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विमल कुमार एवं सचिव संजय कुमार सुमन, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रभात रंजन एवं सचिव वीरेन्द्र कुमार ने पाग, चादर, पुष्प गुच्छ एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर पर्यवेक्षक डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. अपूर्व सारस्वत, डॉ. सोहित राम, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. रहमानी, डॉ. कुतुबुद्दीन अंसारी, डॉ. पूर्णिमा कुमारी पोद्दार, डॉ. हरीश सामरिया, डॉ. निभा कुमारी सिंह, डॉ. अभिषेक बनर्जी, डॉ. सुनील कुमार साह, शिक्षकेतर कर्मचारी कामिनी सिन्हा, सपना कुमारी, मलय कुमार, शत्रुघ्न साह, रामचंद्र सिंह, अमरनाथ शर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

