इंटीग्रेटेड बीएड की आंसर की पर आपत्ति के बाद हो रहा सुधार
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू में शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाने के प्रयास तेज हो गए हैं. विवि प्रशासन ने अवकाश के तुरंत बाद तीन अहम प्रवेश परीक्षाओं में इंटीग्रेटेड बीएड (चार वर्षीय), एलएलबी व पीएचडी एडमिशन टेस्ट के परिणाम जारी करने की दिशा में तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. सबसे पहले चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम अगले महीने जारी होने की उम्मीद है. हालांकि, परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद तीन प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करायी गयी थी. इनमें एक प्रश्न सामान्य ज्ञान (जीएस), एक टीचिंग एप्टीट्यूड और एक अंग्रेजी विषय से संबंधित था. विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, सेट ए में प्रश्न संख्या 9, 39 व 90 पर विशेष रूप से आपत्ति आयी है. इसपर सुधार का काम चल रहा है. रिजल्ट के प्रकाशन के बाद विवि द्वारा काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
एलएलबी व पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नतीजे भी तैयार
इंटीग्रेटेड बीएड के बाद, एलएलबी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया जायेगा. लॉ का सत्र पहले से ही पिछड़ा हुआ है. पिछले वर्ष देर से नामांकन शुरू होने के कारण कई कॉलेजों में सीटें खाली रह गयी थीं. इस वर्ष विवि लगातार दूसरी बार खुद प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है, जबकि पहले कॉलेज अपने स्तर पर नामांकन करते थे. इसके अलावा, पीएचडी एडमिशन टेस्ट के प्रथम पेपर में भी कुछ शोधार्थियों ने सवालों पर आपत्ति दर्ज करायी है, जिसकी जानकारी विवि द्वारा जुटाई जा रही है. इन सभी आपत्तियों का निपटारा करने के बाद पीएचडी एडमिशन टेस्ट का परिणाम सबसे आखिर में जारी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

