मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण इलाकों में दुर्गा पूजा की तैयारी अपने अंतिम चरण पर है. शहर के विभिन्न पूजा पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पूजा समितियों की ओर से एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं, रेलवे न्यू कॉलोनी जगतजननी दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस बार गोल्डन टेंपल की थीम पर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. सफेद व गोल्डन रंग से पूरे मंदिर परिसर इस बार पूजा की शोभा बढ़ायेगी. साथ ही आसपास के पूरे एरिया को उससे जुड़ी कथाओं व झांकी से सजाया जा रहा है. जो आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा. वहीं, कालीपुर टाउन में भी पिछले बार से बेहतर व भव्य पंडाल कों अंतिम रूप दिया जा रहा है. बाहर से आये कलाकारों द्वारा इस बार नये थीम के आधार पर पंडाल बना जा रहा है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान स्थित सिद्देश्वरी दुर्गा मंदिर सुंदर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. सिद्देश्वरी दुर्गा मंदिर में 106 वर्षों से लगातार मां दुर्गा की पूजा हो रही है. यहां बंगला रीति-रिवाज से पूजा की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

