हसपुरा. हसपुरा बाजार व शहरी इलाके के मुहल्लों की स्थिति त्योहार में भी नहीं सुधर रही है. नवरात्र के दौरान स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले लोग भी अंजान है. स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारियों की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. पोस्टऑफिस रोड के बीचो-बीच गड्ढ़ा हो जाने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. लोजपा (रामविलास) के प्रदेश सचिव सह वैश्य चेतना समिति के जिला संयोजक विजय कुमार अकेला ने बताया कि दशहरा पर्व में मेन बाजार व पटेल चौक पर मां दुर्गा की प्रतिमा रखी जाती है, जिसे लेकर जाम की समस्या को देखते वे पोस्टऑफिस रोड ही रास्ता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में दशहरा जैसे त्योहार पर सप्तमी से मुख्य मार्ग बंद हो जाता है और बाइपास के रूप में पोस्टऑफिस रोड से वाहनों का आवागमन रहता है. इसी दौरान अमझर शरीफ में लगने वाले भूतना मेला में आने वाले वाहन भी अधिकतर इसी रास्ते से आते-जाते हैं. इस रास्ते पर बीचों-बीच बने नाले के ऊपर ढक्कन न होने के कारण एवं अन्य सड़कों में बने गड्ढे के कारण हमेशा दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. उन्होंने पहले भी कई दफे इस मुद्दे को उठाया, परंतु अब तक इस पर संज्ञान नहीं लिया गया. हसपुरा थाना परिसर में होने वाले शांति समिति की बैठक में भी इस बात का जिक्र किया गया. श्री अकेला ने बताया कि कुछ महीनों पहले पोस्टऑफिस रोड में एक मकान को हाईकोर्ट के आदेशानुसार धराशाई किया गया था, जिसका मलवा अब तक वहां पड़ा है. उस रास्ते से आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस मुद्दे को भी शांति समिति की बैठक में सभी जनप्रतिनिधि, सीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी के समक्ष उठाया गया था, लेकिन अब तक वह मलवा नहीं हटा है, जिससे दशहरे के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा भ्रमण कराने में काफी परेशानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

