रांची (ब्यूरो प्रमुख). भाजपा पूरे राज्य में 13 से 25 अप्रैल तक आंबेडकर सम्मान अभियान चलायेगी. हर जिला में पार्टी द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आंबेडकर सम्मान अभियान को लेकर कार्यशाला हुई. इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय हुई.
बाबा साहेब को बार-बार अपमानित किया
कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को, उनके विचारों को बार-बार रौंदा है. देश की बड़ी आबादी (दलित समाज) को मुख्यधारा से कभी जुड़ने नहीं दिया. कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब को बार-बार अपमानित किया है. आज पॉकेट में संविधान लेकर घूम रहे हैं. श्री मरांडी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को संविधान सभा में नहीं आने देने का षडयंत्र रचा, उन्हें दो बार चुनाव हराने की साजिश रची गयी. कांग्रेस ने देश के संविधान को कुचला है.
संविधान के नाम पर नये-नये षडयंत्र
कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी के पहले और आजाद भारत में भी अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र का संवाहक बनी है. आज का कांग्रेस नेतृत्व भी इसी कार्य को आगे बढ़ा रहा है. बाबा साहेब और संविधान के नाम पर नये-नये षडयंत्र रच रही है. भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा कि बाबा साहेब के प्रति कांग्रेस का काला इतिहास है. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि आंबेडकर सम्मान अभियान एक वैचारिक आंदोलन है. इसे जन-जन तक पहुंचना है.
अभियान की रूपरेखा
13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक भाजपा का अभियान चलेगा. 13 अप्रैल को सभी जिलों में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा की सफाई होगी. शाम को वहां दीपक जलाया जायेगा. 14 अप्रैल को प्रतिमा और चित्रों पर माल्यार्पण होगा. बस्तियों में फल, भोजन आदि का वितरण किया जायेगा. इस अभियान के लिए प्रमंडल सह टोली बनायी गयी है. संताल परगना में बालमुकुंद सहाय, मनोज सिंह, राजेश पासवान, उत्तरी छोटानागपुर में प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, पलामू में विकास प्रीतम, किशुन दास, कमलेश राम, दक्षिणी छोटानागपुर में गणेश मिश्र, रंजन पासवान व कोल्हान में आदित्य साहू, सीमा पासवान, प्रभात भुइयां को जिम्मा सौंपा गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

