20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेढ़ किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

आरा

. आयर थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर इचरी-लक्ष्मण टोला मार्ग पर छापेमारी कर करीब डेढ़ किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक पल्सर बाइक को जब्त किया. गिरफ्तार आरोपितों में आयर थाना क्षेत्र के बड़घरा सिहार गांव निवासी सुमेश्वर सिंह का पुत्र मनीष कुमार एवं बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव निवासी ध्रुवराम का पुत्र छोटू कुमार और छोटू राम शामिल हैं.

बताया जाता है कि आयर थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि इचरी-लक्ष्मण टोला मार्ग से होकर बाइक पर सवार दो युवक गांजा लेकर जाने वाले हैं. सूचना के मिलते ही आयर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और घेराबंदी कर दी. पुलिस को देखते ही दोनों भागने का प्रयास करने लगे, तभी पुलिस ने दोनों को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया है. इधर, आयर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने बताया कि वह गड़हनी से गांजा लेकर बिहिया जा रहे थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस दोनों तस्करों के कनेक्शन एवं अन्य तस्करों के बारे में पता लगाने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel