10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने प्राथमिकी का थानावार ब्योरा किया जारी, कई धाराओं में केस दर्ज

गोपालगंज. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं, शराबबंदी उल्लंघन और अन्य मामलों को लेकर दर्ज की गयी प्राथमिकी का ब्योरा पुलिस ने सार्वजनिक किया है.

गोपालगंज. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं, शराबबंदी उल्लंघन और अन्य मामलों को लेकर दर्ज की गयी प्राथमिकी का ब्योरा पुलिस ने सार्वजनिक किया है. वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार, बैकुंठपुर, विजयीपुर, नगर, गोपालपुर, मांझागढ़, बरौली, कटेया, कुचायकोट, श्रीपुर, गड़हपुर, महम्मदपुर सहित दर्जनों थानों में कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, बैकुंठपुर थाना में वर्ष 2005 से लेकर 2025 तक की अवधि में हत्या, मारपीट, आपराधिक षड्यंत्र और बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं विजयीपुर थाने में 2025 में दर्ज एफआइआर में बीएनएस की कई धाराएं शामिल की गयी हैं. बरौली थाने में दर्ज मामलों में आरोपितों में रानीलकेवल यादव, बिंदानाथ यादव, बबीता देवी, गोलू राजभर, नन्हक तिवारी सहित कई नाम सामने आये हैं. इसी तरह नगर थाना और गोपालपुर थाने में भी शराबबंदी कानून के उल्लंघन, आर्म्स एक्ट और आपराधिक गतिविधियों से संबंधित कई केस दर्ज किये गये हैं. कुचायकोट थाने में 2025 में 380 से अधिक धाराओं वाले केस दर्ज हुए हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, शराबबंदी और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं. महम्मदपुर थाने में भी शराबबंदी उल्लंघन और आपराधिक मामलों की एक बड़ी सूची दर्ज की गयी है. पुलिस ने बताया कि सभी मामलों में जांच चल रही है और आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. आम जनता से अपील की गयी है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 9031827299 पर दें. वहीं पुलिस अधीक्षक अवदेश दीक्षित ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel