20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन किलो हेरोइन के साथ चार तस्कर धराये

जब्त हेरोइन की बाजार मूल्य पांच करोड़ रुपये बताया जा रहा

कोईलवर.

गीधा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने चार हेरोइन तस्करों को धर दबोचा है, जिनके पास से तीन किलो हेरोइन समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं. बरामद हेरोइन का अनुमानित मूल्य तीन करोड़ रुपये है. जबकि इसका बाजार मूल्य अनुमानतः पांच करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है.

इस बाबत प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि भोजपुर पुलिस कप्तान को जिले में भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के आवक की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आलोक में कई थाना क्षेत्र में एसएच-एनएच एवं अन्य रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी गयी एवं वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की गयी. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह सुबह गीधा थाना क्षेत्र के गीधा ओवरब्रिज के पास एक ग्रांड विटारा कार कायमनगर की ओर से आकर तेजी से अंडरपास की ओर उतरी. इस दौरान गश्त और निगरानी कर रही गीधा पुलिस ने उस कार की संदिग्ध एक्टिविटी देख उसे रुकने का इशारा की, तो वे भागने लगे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों तरफ से घेर कर कार को पकड़ लिया. जब कार की तलाशी ली गयी, तो उसमें चार युवक सवार मिले, जिन्होंने पुलिस के सवालों का उचित जवाब नहीं दिया. गीधा पुलिस ने जब थानाध्यक्ष टिंकू कुमार के नेतृत्व में कार की विस्तृत छानबीन की तो पुलिस के होश उड़ गये. कार में तीन किलोग्राम हेरोइन समेत अन्य कई चीजें पायी गयीं, जिसके बाद तुरंत कार सवार चारों युवकों को धर दबोचा गया. पकड़े गये चारों युवक भोजपुर जिले के ही हैं. चारों तस्कर युवकों में कार निबंधन संख्या का चालक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया बलुआ निवासी लक्ष्मण लाल का बेटा विशाल कुमार, उदवंतनगर के छोटकी सासाराम निवासी राजकुमार राम के बेटे अरुण कुमार, शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर निवासी और वर्तमान में आरा के मौलाबाग में रह रहे अजय कुमार पंडित के बेटे अभिषेक पंडित और बबुरा थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी मिथिलेश्वर सिंह का बेटा राहुल सिंह शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़े गये चारों तस्करों से पूछताछ की गयी है. हेरोइन जैसे मादक और महंगे नशीले पदार्थ की तस्करी के चैनल और स्थानीय हैंडलरों और माफियाओं को चिह्नित किया गया है. इनकी निशानदेही पर अन्य माफियाओं को चिह्नित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel