नावानगर
. बासुदेवा थाना क्षेत्र केे अमीरपुर गांव में हत्या के फरार तीन अभियुक्तों के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. बीते 25 मई की सुबह अमीरपुर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह की हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे मुन्ना सिंह, सुनील सिंह और उपेंद्र सिंह के घर उक्त इश्तेहार चिपकाया गया.ज्ञात हो कि 25 मई की सुबह अपने बगीचे में सो रहे संतोष कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था.जिसमें मृतक की पत्नी द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिस पर कार्रवाई कर पुलिस ने 31 मई को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वही शेष तीन आरोपी आज भी पुलिस के चंगुल से फरार चल रहे है. हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता मुन्ना यादव समेत हथियार छुपाने की जिम्मेवार उपेंद्र सिंह और सुनील सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. फरार तीनों अपराधियों में से अमीरपुर निवासी उपेंद्र सिंह,अमीरपुर निवासी मुन्ना यादव तथा सुनील सिंह कोरानसराय के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया. इसकी पुष्टि करते थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि फरार आरोपियों के लिए इश्तेहार चिपकाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

