गोपालगंज. जिले के भोरे थाना पुलिस ने न्यायालय से निर्गत कुल चार इश्तिहारों का विधिवत तामिला किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अदालत से प्राप्त निर्देशों के आलोक में संबंधित अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी. पुलिस टीम ने निर्धारित पते पर जाकर इश्तिहार चस्पां किया और तामिला प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया. इससे फरार चल रहे अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई की राह प्रशस्त हो गयी है. पुलिस का कहना है कि न्यायालीय आदेशों के पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा फरार आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

