20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्यप्रदेश के रास्ते राजस्थान से भोजपुर लायी जा रही थी करोड़ों की हेरोइन

गीधा और बबुरा क्षेत्र से जब्त की गयी थी तीन किलो हेरोइन, पकड़े गये थे चार तस्करजांच की जद में राजस्थान और मध्यप्रदेश के तस्कर, मोबाइल के जरिए नेटवर्क खंगाल रही पुलिसप्राथमिकी में भोजपुर के अलावे राजस्थान और मध्य प्रदेश के भी तस्करों के नाम

आरा.

जिले में स्मैक की बड़ी खेप की बरामदगी के बाद पुलिस की जांच तेज हो गयी है. हेरोइन सप्लाई करनेवाले तस्करों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास भी शुरू कर दिये गये हैं. मोबाइल के जरिए तस्करों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. राजस्थान और मध्यप्रदेश के भी तीन तस्कर पुलिस की जांच की जद में हैं. गिरफ्तार तस्करों के मोबाइल से मिले मोबाइल नंबर के जरिए उनकी पहचान की गयी है. इनमें सप्लायर से लेकर लाइनर, मादक पदार्थ पहुंचाने में मदद करनेवाले तक शामिल हैं. पुलिस तीनों का सत्यापन करने में जुटी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी में भी राजस्थान और मध्यप्रदेश के तीन तस्करों के नाम शामिल हैं. हालांकि अनुसंधान को देखते हुए पुलिस इन तस्करों के नाम उजागर करने से परहेज कर रही है. बताया जा रहा है कि गीधा थानाध्यक्ष के बयान पर गिरफ्तार भोजपुर के चार तस्करों के साथ ही मध्यप्रदेश और राजस्थान के तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जा रहा है कि तस्करों द्वारा राजस्थान से हेरोइन की खरीद की जाती है. उसके बाद मध्यप्रदेश के तस्कर के जरिए भोजपुर में सप्लाई की जाती है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बबुरा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी राहुल कुमार का मध्य प्रदेश और राजस्थान के तस्करों से कनेक्शन है. गुरुवार को गीधा और बबुरा थाना क्षेत्र से बरामद हेरोइन राहुल के इशारे पर लायी जा रही थी. बतादें कि गुरुवार की सुबह एसटीएफ की सूचना पर सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गीधा अंडर पास और बबुरा इलाके से करीब 3.075 किलो स्मैक, छह मोबाइल, आठ एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड, एक कार, चार रजिस्ट्रेशन नंबर, एक ड्राइविंग लाइसेंस और 24 सौ रुपए नगद बरामद किए गए थे.चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था.उनमें बबुरा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी राहुल सिंह, कृष्णगढ़ थाना के बलुआ गांव निवासी विशाल कुमार, गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम निवासी अरुण कुमार और आरा के मौलाबाग में रहने वाले शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर निवासी अभिषेक पंडित शामिल थे. गीधा अंडर के पास कार से विशाल कुमार, अरुण कुमार और अभिषेक पंडित को, जबकि राहुल सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया था. कार और राहुल सिंह के घर से स्मैक की बरामदगी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel