सूर्यगढ़ा. मानिकपुर थाना की पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में मौलानगर गांव से मंगलवार की अपराह्न नौ बजे दो व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. जिसे बुधवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में मौला नगर गांव के रहने वाले स्व नारायण चौधरी के पुत्र रामविलास चौधरी को व सलेमपुर गांव के रहने वाले दशरथ सिंह के पुत्र पिंटू सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों व्यक्ति के द्वारा अल्कोहल का सेवन किया गया था. मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि हुई. मामले को लेकर मानिकपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

