13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक कुरीतियां व अशिक्षा दूर करने का लिया संकल्प

सामाजिक कुरीतियां व अशिक्षा दूर करने का लिया संकल्प

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद साहब के पैदाइश पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद मिलादुन्नबी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के सभी मस्जिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. साथ ही मुस्लिम बहुल्य इलाके व छहमुहान के पास सजावट की गयी. ब्रदर हुसैन कमेटी ने सत्तार सेठ चौक से कन्नी राम चौक होते हुए ट्रेनिंग स्कूल रोड में लाइट व सजावट की व्यवस्था की थी. शुक्रवार की सुबह में शहर के पहाड़ी मुहल्ला स्थित नूरी मस्जिद से जश्न-ए-मोहम्मदी जुलूस शुरू हुआ. निर्धारित मार्ग मुस्लिम नगर, शास्त्री नगर,शिवाला रोड, बलदेव शाह चौक, आढ़त रोड, कन्नी राम चौक, सत्तार सेठ चौक, विष्णु मंदिर रोड, पंचमुहान,जिला स्कूल चौक होते हुए जुलूस छह मुहान पहुंचा. आयोजन समिति ने जुलूस में शामिल ओलेमा एकराम की पगड़ी पोशी की. पलामू डीआइजी नौशाद आलम ने पलामूवासियों को ईदमिलादुन्नबी पर्व की शुभकामना दी. उन्होंने पैंगबर साहब के आदर्श जीवन से सीख लेते हुए समाज में बेहतर वातावरण तैयार करने की अपील किया.उन्होंने कहा कि पैंगबर साहब के संदेशों को अपनाते हुए समाज में प्रेम, भाईचारा व सौहार्द को फैलाये. एदारा ए सरिया के सदर मौलाना सैय्यद रजी अहमद शम्सी ने कहा कि पैंगबर साहब ने विश्व की पूरी मानवता को अमन, प्रेम व शांति का संदेश दिया है.जिस समय उनका आगमन हुआ. उस समय दुनिया में सामाजिक उत्पीड़न व जुल्म से लोग परेशान थे. समाज की महिलाएं व बच्चों के उपर जुल्म ढाये जा रहे थे.पैंगबर साहब ने महिलाएं व बच्चों को उचित मान-सम्मान देते हुए जुल्म व उत्पीड़न से बचाने की दिशा में काम किया. उन्होंने इस्लाम के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों व अशिक्षा को दूर करने के लिए दृढ़ संकल्प लेकर काम करने की आवश्यकता है. मौलाना महताब आलम जेयाई ने वतन की हिफाजत व तरक्की की दुआ की. मौके पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमन कमेटी के सदर मुस्तफा कमाल, जैश ए मोहम्मदी कमेटी के सदर जिशान खान, मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर महताब आलम, हाजी शमीम उर्फ ललन, मुन्ना खान, सन्नु सिदिकी, मौलाना महताब आलम नूरी, कारी जसीमुद्दीन, मोहम्मद मुजीबुल्ला रिजवी, जुबैर अहमद बरकाती, मोहम्मद नेयाज अहमद, खुर्शीद आलम, अनवर अहमद, राजा अशर्फी,शमशेर खान सहित काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे. तकरीर के बाद जुलूस थाना रोड, अस्पताल चौक, कुंड मोहल्ला होते हुए मदरसा मरकजी दारूल उलूम पहुंचा. फातेहा ख्वानी के बाद जुलूस का समापन हुआ. सिमनान कमेटी व गुलमाने नियाजिया ने छहमुहान के पास स्टॉल लगाकर मिठाई, शर्बत व पानी वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel