10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता ही सेवा : मेयर से लेकर वार्ड पार्षदों ने राजारानी तालाब में लगाया झाड़ू, किया पौधारोपण

राजारानी तालाब पर एक घंटा सामुहिक रूप से श्रम दान किया.

मुंगेर स्वच्छता ही सेवा-2025 कार्यक्रम के तहत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ ” कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को राजा-रानी तालाब पर किया गया. इस दौरान मेयर से लेकर वार्ड पार्षदों ने जहां तालाब परिसर में झाड़ू लगाया, वहीं पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया. मेयर कुमकुम देवी, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित सहित अन्य अधिकारी ने इस दौरान राजारानी तालाब पर एक घंटा सामुहिक रूप से श्रम दान किया. सभी ने सफाई मजदूरों के साथ तालाब परिसर के अंदर और बाहर सभी ने झाड़ू लगा कर सफाई किया. जबकि नगर निगम के ब्रांड अंबेसडर डॉ सुधीर कुमार के साथ ही अधिकारी व मेयर ने तालाब परिसर में पौधोरोपण किया. जबकि यहीं से हरी झंडी दिखा कर स्वच्छता रैली को रवाना किया गया. जो शहर में घूम-घूम कर शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगी. साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता का शपथ लिया और सभी लोगो से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की. ——————————————– बॉक्स ——————————————- नेकी की दीवार का किया गया उद्घाटन मुंगेर : स्वच्छता ही सेवा 2025 (स्वच्छोत्सव) कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नगर भवन में नेकी की दीवार का उद्घाटन महापौर कुमकुम देवी एवं नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने फीता काट कर किया. इस दौरान जो ज्यादा हो छोड़ जाएं, जो जरूरत का हो ले जाएं का नारा दिया गया. इसके तहत नगर भवन एवं बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा में एक-एक कियोस्क की स्थापना की. पुराने कपड़े, जूते, किताब सहित अन्य समान रखने की व्यवस्था की गई है. जहां कोई भी अपने घर के जरूरत से अधिक हुए समानों को यहां रख सकते हैं. जिसको आवश्यकतानुसार जरूरतमंदो में नि:शुल्क वितरित किया जायेगा. मौके पर ट्रीपल आर का संदेश दिया गया. मौके पर निगम के अधिकारी व वार्ड पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel