दुर्गोत्सव की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही है. हर तरफ लोग भक्तिभाव में सराबोर हैं, लेकिन शहर के तालाबों में जमी गंदगी ने पूजा समितियों की चिंता बढ़ा दी है. शहर के तालाबों में गंदगी का अंबार है. षष्ठी तिथि को बेलभरनी पूजा होनी है. अब तक तालाबों की सफाई शुरू नहीं की गयी है. इधर, नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया है कि षष्ठी के पहले सभी तालाबों की सफाई पूरी कर ली जायेगी. कहा कि गुरुवार से तालाबों की सफाई शुरू हो जायेगी. लोको टैंक, खोखन तालाब, बरमसिया तालाब, छठ तालाब, विकास नगर और बेकारबांध समेत अन्य तालाबों की सफाई की जायेगी. मजदूरों की टीम लगाकर गाद व कचरा निकाला जायेगा. इसके बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

