22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम व सीएम 15 को आ रहे हैं पूर्णिया, कोसी-सीमांचलवासियों को देंगे कई सौगात, आइयेगा जरूर: ललन सिंह

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा व सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने लिया भाग अररिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा व सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने लिया भाग अररिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को पूर्णिया आगमन की तैयारी व सफलता को लेकर एनडीए नेताओं का अररिया में गुरुवार को आगमन हुआ. इस तैयारी बैठक में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, राज्य सभा सांसद सह जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा व सांसद प्रदीप कुमार सिंह शामिल हुए. इस मौके पर तेरापंथ भवन अररिया में आयोजित बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के मंत्री विजय मंडल, लेसी सिंह, विधायक अचमित ऋषिदेव, विद्यासागर केसरी मंचन केसरी, पूर्व मंत्री मंजर आलम, जदयू नेत्री शगुफ्ता अज़ीम, जदयू के युवा नेता शाद अहमद बबलू आदि नेता मौजूद थे. मुख्य अतिथि व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार में सबका साथ सबका विकास व बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है. ललन सिंह ने बताया आगामी 15 सितंबर को इस सीमांचल कोशी व पूर्वोत्तर के लिये एक ऐतिहासिक दिन होगा, जिस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री इस इलाके की बड़ा तोहफा देने आ रहे हैं. इस दिन पूर्णिया के एयरपोर्ट का उद्घाटन, दर्जनों रेलवे की सौगात, कोशी-मैची लिंक परियोजना का अलावा कई सौ करोड़ का सौगात देंगे. इस मौके पर राज्य सभा सांसद व जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने एक 125 यूनिट बिजली फ्री कर बिहार की जनता को बड़ी राहत दी है. सभी पेंशनधारी को 400 बढ़ाकर 1100 रुपये देने का काम किया है. बिहार में आज विकास हीं विकास है जो दिखता भी है. उन्होंने बिहार की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने का काम किया है. महिला को आर्थिक रूप से सबल करने का काम किया है. बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना कर किसानों को बड़ा उपहार दिया है. मोदी जी ने देश के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए के शासनकाल में बिहार में तेजी से विकास हुआ है, सड़क व पुलियों की जाल से बिछ गयी है, ऐसे में अब जब प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो कई सौगात देंगे, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्तओं में गजब का उत्साह है, लाखों की संख्या में कार्यकर्ता पूर्णिया जायेंगे व प्रधानमंत्री को सुनेंगे. मंच पर मौजूद सभी एनडीए के नेता ने पूर्णिया के कार्यक्रम का न्योता दिया ,कहा ज्यादा से ज्यादा संख्या में आलोग पूर्णिया पहुंचे ,मंच पर जद यू जिला अध्यक्ष आशीष पटेल ,भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ,जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अज़ीम पप्पू, पूजा रानी ,सुष्मिता ठाकुर , पूजा आनंद, अजय झा के अलावा एनडीए के पांचों पार्टी के नेता मौजूद थे.बीच बीच में बर्चस्व और शक्ति प्रदर्शन को लेकर उनके समर्थकों के द्वारा उनके पक्ष में नारा लगाते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel